इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : सिराथू के कौशांबी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 अगस्त को रोजगार मेला और 30 अगस्त 2022 को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिरकत करने के लिए जनपद के सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों के अधिकारी रोजगार व अप्रेंटिसशिप उपलब्ध कराने के लिए उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू के के राम ने देते हुए बताया कि जनपद के राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थी अधिक से अधिक संख्या में आ कर रोजगार मेले के अवसर का लाभ उठाएं।