जमशेदपुर : आसानबनी में शायन मोटर्स में मंगलवार को काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। कर्मचारी मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वह मानगो के रोड नंबर 14 में रहता है। उसके चाचा सउद आलम भी मानगो में रहते हैं। घटना की सूचना शायन मोटर्स के संचालक ने सऊद आलम को दी। उन्हें बताया गया कि कर्मचारियों को करंट लग गया है। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है। परिजनों ने देखा कि डॉक्टरों ने कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।
Employees working at Shayan Motors in Asanbani died, family members told that the accident happened due to electric shock., jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, आसानबनी में शायन मोटर्स में काम करने वाले कर्मचारियों की मौत, जमशेदपुर न्यूज़, परिजनों को बताया करंट लगने से हुआ हादसा