Home > Lifestyle > Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए गृह विभाग ने वित्त सचिव के नेतृत्व में बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए गृह विभाग ने वित्त सचिव के नेतृत्व में बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

रांची : ईडी बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इस दौरान राजधानी रांची और राज्य के अन्य जिलों में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। इसके लिए राज्य भर में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इस टीम की अध्यक्षता वित्त सचिव प्रशांत कुमार करेंगे। इसके अलावा खनन निदेशालय के निदेशक अरवा राजकमल और विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। इस संबंध में मंगलवार की रात एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अपर सचिव पूनम प्रभा पूर्ति ने आदेश जारी कर दिया है। टीम में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहकर पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मातहतों को दिशा निर्देश जारी करेंगे। पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक और आयुक्त को निर्देश जारी किया गया है कि वह समय-समय पर मुख्यमंत्री सचिवालय जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते रहेंगे और कानून व्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम से तालमेल बनाए रखेंगे। यह कमेटी अगले आदेश तक कार्य करती रहेगी। गौरतलब है कि 20 जनवरी को ईडी ने जब मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी, तो उस दिन झामुमो ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, जिले भर में धरना प्रदर्शन हुए थे। इसी को लेकर एहतियात के तौर पर सरकार ने यह आदेश जारी किया है।

You may also like
Jamshedpur: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी पहुंचे जमशेदपुर
Ranchi : झारखंड में कांग्रेस ने भाजपा से लिया बदला, मांडू के भाजपा विधायक जयप्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल, हजारीबाग से लड़ सकते हैं चुनाव
Ranchi: सरायकेला के पूर्व डीसी अरवा राजकमल बने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रभारी सचिव
Ranchi : चंपई सरकार के लिए शुक्रवार का दिन शुभ, आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, बसंत सोरेन भी ले सकते हैं शपथ

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!