Home > Education > Jamshedpur: ग्रेजुएट कालेज की इंटर सेकंड ईयर की छात्राओं को नहीं मिला जैक बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन+ वीडियो

Jamshedpur: ग्रेजुएट कालेज की इंटर सेकंड ईयर की छात्राओं को नहीं मिला जैक बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन+ वीडियो

Jamshedpur : कॉलेज की गलती से ग्रेजुएट
कालएद की गलती से ग्रेजुएट कॉलेज की इंटर सेकंड ईयर की छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। एडमिट कार्ड नहीं मिलने की वजह से छात्राएं तनाव में हैं। छात्राओं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है।

आज  5 फरवरी सोमवार को छात्राएं कॉलेज गईं तो वहां कोई उनसे बात करने को तैयार नहीं था। इसके बाद छात्राएं साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचीं। वहां प्रदर्शन किया। डीसी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी जैक बोर्ड के अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि सभी छात्राओं ने अपना परीक्षा फॉर्म भरा था। परीक्षा शुल्क भी जमा किया था। सारा कार्य भी समय से पूरा किया है। लेकिन कॉलेज की गलती की वजह से उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है। एडमिट कार्ड नहीं मिला तो वह 6 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा नहीं दे सकतीं। इसलिए उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए और फौरन मामले में कार्रवाई करते हुए एडमिट कार्ड निर्गत किया जाए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!