न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो की रिपीट कॉलोनी में जलापूर्ति की पाइप लाइन 20 दिनों पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इधर ध्यान नहीं दिया। 20 दिनों से रिपीट कॉलोनी के 100 घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस पर लोगों ने गुरुवार को मामले की शिकायत भाजपा नेता विकास सिंह से की और धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। विकास सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर सारी जानकारी दी। उन्होंने जल्दी ही पाइप लाइन ठीक कराने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें –शास्त्री नगर में पागल कुत्ते ने सांड़ को काटा, सांड़ का किया गया इलाज, वरना साकची जैसी हो सकती थी घटना