न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड परिसर में 28 कंडम बसें खड़ी हैं। इनकी वजह से बस स्टैंड में जगह की कमी हो गई है। इसकी शिकायत मिलने पर डीसी विजया जाधव ने इन बसों को हटाने के लिए नोटिस जारी की थी। डीटीओ दिनेश रंजन के नेतृत्व में बुधवार को अभियान चलाकर बसों को हटाया गया। बुधवार को पहले दिन 16 बसों को हटाया गया है। बाकी 12 बसों के मालिकों ने मोहलत मांगी है। इन्हें गुरुवार सुबह तक हटा लिया जाएगा। यह बसें मानगो बस स्टैंड परिसर में 2 साल से खड़ी थीं। डीटीओ ने कहा कि कोरोना काल में बसों का परिचालन बंद हो गया था। इसी के चलते यह बसें खड़े-खड़े कंडम हो गईं।