न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड स्थित मेडिकल स्टोर चलाने वाले उमेश कुमार गुप्ता को ड्रग इंस्पेक्टर ने मानगो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया है। उमेश के मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की थी।
यहां बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं मिली हैं। इस संबंध में जब उमेश कुमार गुप्ता से लाइसेंस या दस्तावेज की मांग की गई तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने लिखा पढ़ी करने के बाद मानगो थाने में उमेश कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने आरोपी उमेश कुमार गुप्ता को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उमेश कुमार गुप्ता का साकची के एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया और इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि उमेश पहले भी नशीली दवाएं बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा कई बार उसके यहां छापामारी की गई। लेकिन उमेश कुमार गुप्ता अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर बच गया। तीन साल पहले एक बार तो उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन थाने से ही उसे जमानत दे दी गई थी। बताते हैं कि उमेश कुमार गुप्ता राजनीतिक पहुंच वाला व्यक्ति भी है लेकिन इस बार उसके नहीं चल पाई ग्राहकों का आरोप है कि उसकी दुकान पर सभी दवाएं महंगी मिलती हैं। ट्रक इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने टीम गठित कर छापामारी की और उमेश को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कीं।