जमशेदपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को बिष्टुपुर में अल्कोर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पिछली भाजपा सरकार ने काफी उलझा दिया था। इस सरकार को इसकी गुत्थी सुलझाते सुलझाते इतना समय हो गया। अब इसकी गुत्थी सुलझ गई है। बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को गोविंदपुर ग्रामीण जला पूर्ति योजना से अलग किया गया है। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में बचे काम का टेंडर हो गया है। अब काम तेजी से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक पानी आ जाएगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अलकोर होटल में मैथिल समाज के लोगों से के साथ मीटिंग की और उनका आशीर्वाद लिया। आश्वासन दिया कि सांसद बनने पर समीर मोहंती टाटा से जयनगर और टाटा से सहरसा के लिए ट्रेन चलाने की उनकी मांग लोकसभा में उठाएंगे और टाटा से भागलपुर के लिए जो ट्रेन सप्ताह में 1 दिन चलती है उसे प्रतिदिन चलवाएंगे।
Drinking Water and Sanitation Department Minister Mithilesh Thakur held a press conference in Bistupur, Jamshedpur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बिष्टुपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, said that Baghbeda water supply scheme will be operational in December this year., बोले इस साल दिसंबर में चालू हो जाएगी बागबेड़ा जलापूर्ति योजना