Home > Jamshedpur > Double Murder In Jamshedpur : हत्या की दो घटनाओं से दहला जमशेदपुर

Double Murder In Jamshedpur : हत्या की दो घटनाओं से दहला जमशेदपुर

Jamshedpur : (Double Murder In Jamshedpur) जमशेदपुर हत्या की दो घटनाओं से दहल गया है। हत्या की एक घटना परसूडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में घटी है। यहां भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर जान ले ली गई। जबकि दूसरी घटना में गोविंदपुर के प्रकाश नगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की इन दो घटनाओं Double (Murder In Jamshedpur) से जमशेदपुर में सनसनी फैल गई है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Murder : परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुदाना में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस+ VDO

Double Murder In Jamshedpur : गदड़ा में भूमि विवाद में पीट पीट कर कर दिया गया कत्ल


परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में भूमि विवाद में कुछ लोगों ने 54 वर्षीय संजीव श्रीवास्तव की पीट पीट कर हत्या कर दी। संजीव श्रीवास्तव का उनके पड़ोसियों से भूमि विवाद चल रहा था। संजीव श्रीवास्तव अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित, आयुष समेत अन्य लोगों ने उन पर धावा बोल दिया। हमलावर लाठी डंडे राड आदि से लैस थे। संजीव श्रीवास्तव की बेटियां उन्हें बचाने के लिए गुहार लगाती रहीं। लेकिन हमलावरों को तरस नहीं आया। संजीव श्रीवास्तव को अधमरा छोड़कर हमलावर फरार हो गए। बाद में संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापामारी कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताते हैं की मारपीट की घटना में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।


प्रकाश नगर में मार दी गई युवक को गोली

Double Murder In Jamshedpur मृत युवक और उसके परिजन

Double Murder In Jamshedpur मृत युवक और उसके परिजन

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गरुड़बासा के प्रकाश नगर में 25 वर्षीय शंभू लोहार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। शंभू लोहार को सीने में गोली मारी गई। परिजन उसे फौरन टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान शंभू लोहार ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि शंभू लोहार के फुफेरे भाई ने यह हत्या की है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में छापामारी कर रही है। शंभू लोहार सरायकेला खरसावां जिले का रहने वाला था और पिछले कुछ साल से प्रकाश नगर में अपने एक रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर पर रहता था। वह क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करता था। घटना के दौरान बताते हैं कि वह घर के प्रथम तल पर अर्ध निर्मित कमरे में सो रहा था। जहां आरोपी ने उसे गोली मारी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

You may also like
Kadma Crime : वर्चस्व काम करने के लिए रिवाल्वर व चापड़ लेकर कदमा में टहल रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Naxal Crime : सरायकेला में नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chain Snatching Gang : सिदगोड़ा में शराब की दुकान में लूटपाट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल+ VDO

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!