Home > Crime > जमशेदपुर : साकची बाजार में दोपट्टा बेचने वाले किशोर को दूसरे फेरी वाले ने मारपीट कर किया जख्मी, जांच कर रही पुलिस+ वीडियो

जमशेदपुर : साकची बाजार में दोपट्टा बेचने वाले किशोर को दूसरे फेरी वाले ने मारपीट कर किया जख्मी, जांच कर रही पुलिस+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची बाजार में बाटा चौक में दोपट्टा बेचने वाले एक किशोर मोहम्मद अशफाक को एक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया है। मोहम्मद अशफाक मानगो के आजाद बस्ती रोड नंबर 11 का रहने वाला है। घटना मंगलवार की दोपहर की है। मोहम्मद अशफाक ने बताया कि वह बाटा चौक पर दोपट्टा बेचता है। उसके साथ उसके महाजन का साला आसिफ भी मौजूद था। अशफाक ने बताया कि आसिफ उसे गाली देने लगा और बोला कि यहां तो दोपट्टा मत बेचो। यहां से जाओ। अशफाक का कहना है कि उसने जब पलट कर आसिफ को गाली दी तो आसिफ आग बबूला हो गया और अशफाक को पकड़कर एक गली में ले गया और वहां बेल्ट उतार कर उसके सर पर कई बेल्ट मारा। इस मारपीट में अशफाक का सर फट गया। लहूलुहान हालत में लोग उसे साकची थाने ले गए। जहां उसने आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अशफाक ने बताया कि हमलावर आसिफ भी आजाद बस्ती रोड नंबर 11 का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल दुपट्टा बेचने वाला किशोर


You may also like
नौकरी नहीं मिलने पर कदमा के भाटिया बस्ती की रहने वाली युवती ने कर ली आत्महत्या, जांच कर रही पुलिस
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच कर रही पुलिस

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!