जमशेदपुर : मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर-घर सर्वे का काम चलेगा। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर बुधवार को डीडीसी मनीष कुमार ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस समीक्षा में उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वह बूथवार समीक्षा करें और पन्ना वेरिफिकेशन पर ध्यान दें। डीडीसी ने कहा कि इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन हो चुका है। क्लब की गतिविधि को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक ले जाएं। स्कूल कॉलेज में चुनाव पाठशाला आयोजित करें और युवाओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भी राशनलाइजेशन किया जाना है। ऐसे बूथ जहां 1500 से अधिक मतदाता हैं या क्षतिग्रस्त मतदान केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। मतदाता सूची में जो त्रुटियां हैं उन्हें शुद्ध करने के लिए भी काम होगा। नाम जोड़ने के लिए फार्म सिक्स भरना होगा। जबकि, नाम हटाने के लिए फार्म 7 भरा जाएगा। एनआरआई मतदाता फार्म 61 के जरिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं। किसी भी तरह के संशोधन के लिए फार्म 8 भरा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – बिरसानगर थाना क्षेत्र का टीआरएफ कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
Pingback : बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग में अवैध शराब की भट्ठियों पर पुलिस ने की छापामारी, दर्जनों अवैध