Home > Health > मानगो में डॉक्टर मंजर काजमी ट्रस्ट ने आयोजित किया हेल्थ कैंप, दांत और आंखों का हुआ इलाज

मानगो में डॉक्टर मंजर काजमी ट्रस्ट ने आयोजित किया हेल्थ कैंप, दांत और आंखों का हुआ इलाज

जमशेदपुर: मानगो के डॉ. मंजर काजमी ट्रस्ट के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दांत और आंखों का इलाज किया गया। उनके मर्ज की पहचान की गई। इस मौके पर उन्हें दवाएं भी दी गईं। यह संस्था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है। डॉ. मंजर काजमी शिक्षाविद थे, जिन्होंने कई किताबें लिखी हैं। वे करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य रह चुके हैं। उनकी ही स्मृति में ट्रस्ट का गठन कर देश में अलग- अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के स्थानीय प्रमुख आमिर काजमी ने बताया कि उनके ट्रस्ट का उद्देश्य लोगों की सेवा करनी है। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर शिविर लगाकर वैसे लोगों की मदद की जाती है जो अस्पताल जाने और महंगे इलाज करा पाने से वंचित रह जाते हैं। शिविर में काजमी डेंटल केयर और एएसजी आई हॉस्पिटल का योगदान रहा। इस अवसर पर काजमी परिवार के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।

You may also like
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Jamshedpur : धतकीडीह में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जागरूकता को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी, घर-घर खिलाई गई दवा+वीडियो
Jamshedpur: डुमरिया और गुड़ाबांदा इलाके में होगा मास फीवर सर्वे, डीसी ने साकची में बैठक कर तैयार की रणनीति

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!