इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सम्राट उदयन सभागार में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती, ईद-ए-मिलाद एवं बारावफात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति व कानुन व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओं व नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अब तक थानावार-पीस कमेटी की बैठक, जुलूस मार्ग का निरीक्षण एवं जुलूस निकालने के लिए आयोजकों द्वारा अनुमति लिए जाने आदि की कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि आयोजकों द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति अवश्य प्राप्त कर ली जाय। उन्होंने सभी ईओ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को जुलूस के मार्गों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी ईओ को प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्यकता के अनुसार विद्युत के तारों को ऊंचा कराने के निर्देश दिए। ताकि कोई घटना न होने पाए। तथा जेई की ड्यूटी थानावार लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करने एवं अग्निशमन वाहन समुचित स्थान पर खड़ी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष सर्तकता बरती जाए।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
DM and SP organised a meeting in Odyan halI in manjhanpur Kaushambi for Eid milad un Nabi festival, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, ईद मिलादुन्नबी व महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़