जमशेदपुर: जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 24 अगस्त को होना है। मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। यह मतदान बार बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर होना है। इस मामले में जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने एक रिट पिटीशन हाईकोर्ट में दायर की थी। इस मामले में पहली बहस हुई। विपक्षी को नोटिस की गई है। अगली तारीख 12 सितंबर तय की गई है। यह केस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुना गया। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि चुनाव अधिकारी वीरेंद्र सिंह और सतीश चंद्र बरनवाल ने नोटिस बोर्ड पर सभी प्रत्याशियों का नाम अंकित कर दिया है। कुल 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 16 सदस्यों का चुनाव होना है। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि वह अधिवक्ता मिथिलेश सिंह और महेश कुमार के साथ किसी जरूरी काम से हाईकोर्ट गए थे। वहां उन्हें सारी जानकारी मिली है। अक्षय कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसके लिए चुनाव अधिकारी द्वारा नियमावली बनाई गई है। सभी पदाधिकारी प्रत्याशियों और मतदाताओं के लिए नियमावली का पालन करना जरूरी है।
अन्य पेन का इस्तेमाल किया तो वोट रिजेक्ट
उम्मीदवारों से कहा गया है कि वह बार बिल्डिंग की दीवारों पर किसी भी तरह का पोस्टर, हैंड बिल या कोई और चीज पेस्ट ना करें। वोट देने के लिए अधिवक्ताओं को जिला बार एसोसिएशन की तरफ से जारी आईडी कार्ड लेकर आना होगा या फिर प्राधिकृत अथॉरिटी द्वारा जारी कोई दस्तावेज लाना होगा। वोटिंग के लिए अधिवक्ता को लाल स्केच पेन का प्रयोग करना होगा। यह लाल स्केच पेन वोटिंग टेबल पर रहेगा। अगर किसी अधिवक्ता ने वोटिंग टेबल पर रखे लाल स्केच पेन के अलावा किसी दूसरे पेन से कोई मार्क किया तो उसका वोट रिजेक्ट हो जाएगा। वोटिंग हाल में किसी भी तरह का हैंडबिल, लिस्ट या प्रचार सामग्री ले जाने की मनाही है। कोई भी उम्मीदवार या अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन की चुनाव कमेटी के पास ₹200 देकर वोटर लिस्ट प्राप्त कर सकता है। अगर किसी उम्मीदवार को अपने प्रतिनिधि मतगणना स्थल पर भेजने हैं तो वह 23 अगस्त की शाम 4:00 बजे तक प्रतिनिधि का फोटो और नाम चुनाव समिति के पास भेज दें। यह दिशा निर्देश चुनाव समिति के वीरेंद्र सिंह और एससी बरनवाल ने जारी किए हैं।
24 अगस्त को होना है जिला बार एसोसिएशन का चुनाव, District Bar Association elections are to be held on August 24, hearing took place in the High Court, Jamshedpur court News, Jharkhand news Tatanagar News, know what are the rules of voting, जमशेदपुर कोर्ट न्यूज़, जानें वोटिंग के क्या हैं नियम, झारखंड कोर्ट न्यायाधीश, हाईकोर्ट में हुई सुनवाई