न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुड़ाबांदा समेत जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों और शहर में एक बार फिर दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा। गुड़ाबांदा में यह दिव्यांगता शिविर 11 मई को सिंहपुरा में लगाया जाएगा। इसके अलावा 20 अप्रैल को पटमदा में, 21 अप्रैल को बागबेड़ा में, 26 अप्रैल को मानगो में, 29 अप्रैल को धातकीडीह में, 2 मई को बोड़ाम में, 3 मई को जुगसलाई में, 4 मई को मुसाबनी में, 8 मई को बिरसानगर में, 9 मई को डुमरिया में, 10 मई को सोनारी में, 13 मई को पारडीह में, 15 मई को बहरागोड़ा में 17 मई को भालुबासा में, 18 मई को चाकुलिया में, 20 मई को रामजन्म नगर में और 22 मई को धालभूमगढ़ में लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- शव लेने पहुंची एंबुलेंस साकची में स्वर्ण रेखा नदी घाट पर फंसी, निकालने में छूट गए पुलिस कर्मियों के पसीने
इस शिविर में दिव्यांगों की जांच होगी और प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ आदि शामिल होंगे। डीसी विजया जाधव ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया है।
इसे भी पढ़ें- सिदगोड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में लैंपस के अध्यक्ष व सचिवों की आयोजित की गई कार्यशाला