जमशेदपुर : आरटीआई कार्यकर्ता संघ का केंद्रीय सम्मेलन बिष्टुपुर में सर्किट हाउस में हुआ। इस सम्मेलन में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। दिल बहादुर को आरटीआई कार्यकर्ता संघ का केंद्रीय अध्यक्ष और कृति वास मंडल को केंद्रीय महासचिव सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पूर्वी घोष को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मुस्ताक अहमद, सदन कुमार ठाकुर, प्रकाश कुमार, मोहम्मद दाऊद आदि भी उपाध्यक्ष बने हैं। बैठक में कृति वास मंडल ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता अब एकजुट हो गए हैं। अधिकारी भ्रष्टाचार के लिए कलम चलाते हैं। तो हम सब भ्रष्टाचार रोकने के लिए कलम चलाते हैं। इस सम्मेलन में अनंत महतो, बबीता कुमारी, रानी कुमारी आदि भी मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें – महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को जुगसलाई थाना पुलिस ने डिकोस्टा रोड से गिरफ्तार कर भेजा जेल
central conference was held in Bistupur., Dil Bahadur became the president of RTI workers union, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kritivas Mandal became the general secretary, News Bee news, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष बने दिल बहादुर महासचिव बने कृतिवास मंडल, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में हुआ केंद्रीय सम्मेलन
Pingback : बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में कांग्रेसियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रसोई गैस के दाम घटाने के फै
ближайший ремонт телефонов