डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के बगैर किसी भी सेक्टर में विकास असंभव
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव रीएनविजन 2022 का आयोजन किया गया। वर्चुअल मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैप लैब्स इंडिया के एमडी सिंधु गंगाधरण जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में द पित्रोदा ग्रुप एलएलसी के प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा उपस्थित थे। इस दौरान बदलते दौर में किस प्रकार डिजिटल माध्यम ने काम-काज को प्रभावित किया है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस दौरान 55 वर्षों तक टेलीकॉम सेक्टर में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सैम पित्रोदा ने सभी को संबोधित करते हुए दुनिया को नया स्वरूप देने में डिजिटल परिवर्तन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने हाइपर कनेक्टेड वर्ल्ड अवधारणा के बारे में जानकारी दी। कहा कि इसी माध्यम से दुनिया भर के लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और बड़े डेटा की अवधारणा पर भी चर्चा की। सैम पित्रोदा ने री डिजाइनिंग में अपने प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा प्रणाली, उत्पादकता में सुधार लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं, सैप लैब्स इंडिया की एमडी सिंधु गंगाधरन ने मानव दुनिया पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव का उल्लेख किया। साथ ही इस दौरान सामूहिक रूप से लोगों को एक साथ रखने और मानवता की बेहतरी के लिए टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की बात कही। उन्होंने डिजिटल परिवर्तन के समावेशी पहलू पर भी बल दिया। इस दौरान एक इंट्रैक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने उनसे कई सवाल पूछे। इसका उन्होंने जवाब दिया। दो सत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके बाद एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन हुआ जिसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने अपनी बातों को रखा।