धालभूमगढ: 16 वीं विजय बोस मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप डी का दसवां और अंतिम लीग मैच धालभूमगढ़ और करनडीह के बीच बुधवार को प्लस टू हाई स्कूल मैदान खेला गया। धालभूमगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। करनडीह की टीम 22.3 ओवर में 10 विकेट पर 96 रन बनाए। चिरंजीत प्रधान ने 23 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और 4 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। हसन रजा ने 29 गेंद का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए। धालभूमगढ़ के ओर से गेंदबाजी में आसिफ अली ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। पृथ्वी पातर ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने आई धालभूमगढ़ की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। इसमें लियाकत अली ने 35 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन और सूर्यकांत ने 55 गेंद का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 35 रन बनाए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच आसिफ अली रहे। मैच के अंपायर डान माहली और अरशद अहमद रहे। स्कोरिंग सुमन जेना ने की। इस टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 23 नवंबर को पोटका और घाटशिला के बीच बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में होगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच 24 नवंबर को जादूगोड़ा और कासीदा ए के बीच राखा ग्राउंड में खेला जाएगा। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बहरागोड़ा और करनडीह के बीच 24 नवंबर को धालभूमगढ़ में खेला जाएगा। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच धालभूमगढ़ और पटमदा के बीच 25 नवंबर को राखा ग्राउंड में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 26 नवंबर को बहरागोड़ा में और दूसरा सेमीफाइनल 27 नवंबर को राखा ग्राउंड में खेला जाएगा। यह जानकारी कमेटी के कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह एवं मीडिया प्रभारी शकील अहमद ने दी है।
DhalbhomGarh News, Dhalbhoomgarh cricket News, Dhalbhumgarh defeated Karandih by seven wickets, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, धालभूमगढ ने करनडीह को सात विकेट से हराया, धालभूमगढ समाचार