धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नूतनगढ़ में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद धालभूमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। धालभूमगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, पहचान कराने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया। आसपास के लोगों को बुलाया गया। लेकिन, कोई महिला को पहचान नहीं सका। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।