जन्माष्टमी के दिन साकची और बिष्टुपुर समेत शहर के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। गुरुवार को सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिरों में भजन कीर्तन भी हुआ। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन बैठकर सुना और प्रसाद ग्रहण किया।
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर गुरुवार को यदुवंशियों ने कृष्ण जन्मोत्सव यात्रा निकाली। यह यात्रा एग्रिको मैदान से निकली और आम बागान मैदान में समाप्त हुई। आम बागान मैदान में कृष्ण आरती भी की गई और महाभोग का वितरण हुआ।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव में आम बागान मैदान में यदुवंशी समाज ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ।
"Devotees gathered in various famous temples of the city including Sakchi Bishtupur on Janmashtami, Bhajan जन्माष्टमी पर साकची बिष्टुपुर समेत शहर के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़