न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को डीसी ऑफिस में जिला योजना समिति की बैठक की। इस बैठक में जनता को लाभान्वित करने वाली 50 योजनाओं के चयन पर डीसी ने मुहर लगा दी है। योजना से जुड़ी विस्तृत विभागीय रिपोर्ट मांगी गई है। डीसी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद इन योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, 18 योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बैठक में डीडीसी मनीष कुमार के अलावा डीआरडीए के निदेशक सौरव सिन्हा, एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव रंजन आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के समता नगर में घर के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
18 योजनाओं को दी गई स्वीकृति, approval given to 18 schemes, DC Vijaya Jadhav stamped on the selection of 50 schemes, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, meeting in Sakchi, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी विजया जाधव ने 50 योजनाओं के चयन पर लगाई मोहर, साकची में बैठक
Pingback : कदमा का रहने वाला कुख्यात अपराधी इरफान सीवान में गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर लाएगी पु
Pingback : साइट का विजिट कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें इंजीनियर, साकची में डीडीसी ने दिए निर्देश
Pingback : बिरसानगर थाना क्षेत्र के संडे मार्केट में स्प्रे मारकर दुकानदार को किया बेहोश, ज्वेलर्स की दुका