Home > Jamshedpur > Jamshedpur : डीसी ने 3955 छात्रों का डाटा छात्रवृत्ति के लिए भेजने का अधिकारियों को निर्देश

Jamshedpur : डीसी ने 3955 छात्रों का डाटा छात्रवृत्ति के लिए भेजने का अधिकारियों को निर्देश

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने शनिवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि 3955 छात्रों का डाटा अभी तक कल्याण विभाग को नहीं मिला है। इस वजह से इन छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं भेजी जा सकी है। 1 हफ्ते के अंदर यह डाटा भेजें। 7328 छात्रों के डाटा में त्रुटी पाई गई है। इन्हें भी सुधारा जा रहा है। ग्रामोत्थान एवं बिरसा आवास निर्माण योजना में 312 आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है। 2 महीने के अंदर इसे पूरा किया जाएगा। जाहिर स्थान की घेराबंदी और आदिवासी संस्कृति कला केंद्र निर्माण योजना में सात योजना पूरी हो गई है। 127 योजना प्रगति पर है। पशुधन विकास योजना में 1165 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। शेड का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!