जमशेदपुर : साकची में शुक्रवार को विश्वकर्मा प्वाइंट का शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने किया। विश्वकर्मा प्वाइंट का शुभारंभ होने पर शिल्पकारों और कलाकारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया। विश्वकर्मा प्वाइंट के जरिए जिले के शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियां और उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। डीसी ने उद्घाटन के मौके पर मौजूद शिल्पकारों, कलाकारों और सखी दीदियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा प्वाइंट के जरिए हुनरमंद शिल्पकारों द्वारा निर्मित वाद्य यंत्र, अन्य उत्पाद कलाकृतियां आदि की बिक्री की जाएगी। डीसी ने कहा कि सरकार शिल्पकारों और कलाकारों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि सखी दीदियों द्वारा निर्मित उत्पाद बाजार में नहीं आ पा रहे थे। इसीलिए, विश्वकर्मा प्वाइंट खोला गया है। ताकि, कलाकारों और शिल्पकारों को बाजार मिल सके और उनकी चीज आसानी से लोगों तक पहुंच सके। लोग इन्हें खरीद सकें। इससे शिल्प कला का उत्थान होगा।
DC Manjunath Bhajantri inaugurated Vishwakarma Point in Sakchi., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur vishwakarma point, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Vishvakarma point, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने किया विश्वकर्मा प्वाइंट का शुभारंभ