जमशेदपुर : दुर्गा पूजा का पर्व जमशेदपुर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को विसर्जन होगा। विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। इसकी ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को अन्य अधिकारियों के साथ साकची के स्वर्ण रेखा घाट का जायजा लिया। उनके साथ एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा भी थे। डीसी ने बताया कि साकची के स्वर्ण रेखा घाट पर लगभग डेढ़ सौ पूजा पंडाल समिता प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। साकची के स्वर्ण रेखा घाट पर दो वॉच टावर बनेंगे। एक वॉच टावर तैयार हो चुका है। रात भर में एक बार टावर तैयार हो जाएगा। 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। एक स्टेज बनाया जा रहा है, जिस पर बैठकर मजिस्ट्रेट विसर्जन की निगरानी करेंगे। एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों से अपील की है कि दशमी के दिन कम संख्या में चार पहिया वाहनों से निकलें। साथ ही विसर्जन रात 9:00 बजे तक पूरा कर लें।
CCTV cameras will be installed., DC and SSP took stock of Sakchi's Swarnarekha Ghat, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, watch towers are being built, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी और एसएसपी ने साकची के स्वर्णरेखा घाट का लिया जायजा, बनाए जा रहे हैं वॉच टावर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे