जमशेदपुर: डीसी अनन्य मित्तल गुरुवार को बिष्टुपुर के लोयोला कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने बूथ का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की तरफ से गुरुवार को #वोटर लिस्ट में नाम जांचो अभियान चलाया गया था। इसके तहत बूथ पर मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया गया था। डीसी यही देखने पहुंचे थे कि इस अभियान का क्या असर है। उन्होंने आसपास के रहने वालों से भी बातचीत की और पूछा कि उन्होंने अपना नाम देखा कि नहीं। डीसी ने खुद वोटर लिस्ट में अपना नाम देखा। डीसी ने कहा कि लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम देखें। अगर उनका नाम नहीं है। तो बीएलओ से मिलकर अपना नाम जुड़वाएं।
Very nice post. I just stumbled upon your weblog and wished to say that I have
truly enjoyed browsing your blog posts. After all I
will be subscribing to your feed and I hope you write again soon!