जमशेदपुर : साकची में दयानंद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। खेलकूद के इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने खेल की प्रतिभा को दिखाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। ट्राइबल डांस ड्रिल आयोजित की गई। बच्चों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के एडवेंचर प्रोग्राम और स्पोर्ट्स अकादमी के हेड डॉक्टर हेमंत गुप्ता थे। टाटा स्टील के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के एडमिनिस्ट्रेटर फिरोज खान गेस्ट ऑफ अनार थे। दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उनका स्कूल हर साल वार्षिक खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित करता है।