न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साइबर ठगों ने बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर साकची के न्यू बाराद्वारी के रहने वाले चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर देव कुमार को भी ठग लिया है। डॉक्टर देव कुमार के खाते से साइबर ठगों ने दो बार में 12 लाख 96 हजार 50 रुपए की ठगी कर ली है। ठगी का अहसास देव कुमार को तब हुआ जब उनके मोबाइल नंबर पर रुपए कटने का मैसेज आया। इसके बाद डॉक्टर देव कुमार ने सोमवार को बिष्टुपुर जाकर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। डॉक्टर देव कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर साइबर ठग ने फोन किया। उसने कहा कि वह टीएसयूआईएसएल का कर्मचारी बोल रहा है। उसने बताया कि उनका बिजली का बिल बकाया है। बिल नहीं जमा होगा तो कनेक्शन कट जाएगा। इस पर डॉ देव कुमार घबरा गए और उन्होंने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन देकर बात करने को कहा। साइबर ठगों ने डॉक्टर देव कुमार की पत्नी को झांसे में लेकर फोन पर क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड कराया। इसके बाद डॉक्टर देव कुमार की पत्नी साइबर ठग के कहने के अनुसार करती गईं और उनके अकाउंट से एक बैंक अकाउंट से 5 लाख 48 हजार 25 रुपए और दूसरे बैंक खाते से 7 लाख 48 हजार 25 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इस तरह दो बार में 2 खातों से 12 लाख 96 हजार 50 रुपए कट गए। कहा जाता है कि जिस साइबर ठग ने कुछ दिन पहले साकची के रहने वाले कारोबारी आनंद कंवटिया को 20 अगस्त को ठगा था। उसी ने सोमवार को डॉक्टर देव कुमार को ठग लिया.