न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिजली का बिल अपडेट करने के नाम पर साइबर बदमाशों ने आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन के खाते से 79000 रुपए पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी होने पर शहाबुद्दीन ने बिष्टुपुर के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहाबुद्दीन ने पुलिस को बताया कि घटना 11 अगस्त की है। उनके मोबाइल पर एक साइबर ठग ने बिजली का बिल बकाया होने संबंधी मैसेज भेजा। मैसेज में लिखे नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो उधर से जवाब मिला कि वह बिजली विभाग का अधिकारी बोल रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी का नाम सुनते ही शहाबुद्दीन उसके झांसे में आ गए और साइबर ठग ने जो कहा वह करते गए। साइबर ठग ने उनसे टीम विवर ऐप डाउनलोड करने को कहा। इस पर शाहबुद्दीन टीम द्वारा ऐप डाउनलोड कर लिया गया और इसी के बाद उनके और उनके पत्नी के दो खाते से 79000 रुपए कट गया। खाते से रुपए कटने के का मैसेज मोबाइल पर नहीं आया। इस वजह से शहाबुद्दीन को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते से रुपए कट गए हैं। तब उन्होंने गुरुवार को मामला दर्ज कराया है।