Home > Finance > Ranchi : बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे साइबर ठग, विभाग ने जारी किया अलर्ट, की मैसेज पर ध्यान न देने की अपील

Ranchi : बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे साइबर ठग, विभाग ने जारी किया अलर्ट, की मैसेज पर ध्यान न देने की अपील


लाइन काटने की धमकी देकर दर्जनों के बैंक खाते से उड़ा चुके हैं लाखों रुपए
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में साइबर ठगों ने साइबर अपराध का नया तरीका निकाला है। साइबर ठग लोगों को व्हाट्सएप पर बिजली का बिल जमा नहीं होने का मैसेज देकर उन्हें धमकी देकर कहते हैं कि अगर बिल नहीं जमा हुआ तो उनकी बिजली कट जाएगी। इसके बाद एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कुछ रुपए का पेमेंट कराते हैं। फिर उनके बैंक खाते से लाखों रुपए हड़प लेते हैं। इसे लेकर बिजली विभाग में अलर्ट जारी किया है। बिजली विभाग में उपभोक्ताओं को बताया है कि अगर इस तरह का कोई मैसेज उनके व्हाट्सएप पर पहुंचता है तो वह ध्यान ना दें। संबंधित फोन पर कोई फोन ना करें। बिजली विभाग किसी को व्हाट्सएप पर या फोन करके ऐसे मैसेज नहीं देता। जब भी किसी को बिजली का बिल जमा करना हो तो वह jbvnl.co.in की साइट पर जाएं। साइट पर जाकर बिजली का बिल जमा करें या फिर बिजली विभाग के दफ्तर आकर किओस्क के जरिए बिजली का बिल जमा करें। बिजली विभाग के अधिकारियों ने रांची समेत कई जिलों के साइबर डीएसपी के नंबर भी जारी किए हैं। वह उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि साइबर ठगों के इस तरह के मैसेज आने पर लोग विभाग के साइबर सेल के डीएसपी को फोन करें। पुलिस कार्रवाई करेगी।

जमशेदपुर साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर- 8 9 8 7 424 625
रांची साइबर डीएसपी नेहा बाला- 70049 74707
डीएसपी साइबर गिरिडीह संदीप सुमन- 97986 21325
डीएसपी धनबाद सुमित सौरभ लकड़ा- 99341 66995 डीएसपी पलामू सुरजीत कुमार -99344 65613
डीएसपी देवघर सुमित प्रसाद- 70044 22343
डीएसपी जामताड़ा मजहरूल होदा- 9934318357

You may also like
Jamshedpur : दोस्तों के साथ गालूडीह वाटर पार्क जा रहे मानगो के आजाद नगर के एक युवक की सड़क हादसे में मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी
Jamshedpur- बागबेड़ा में भू माफिया ने जमीन कब्जा करने के लिए एक युवक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने आरोपियों को थाने से छोड़ा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!