न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के वेस्ट लेआउट के रहने वाले रंजन कुमार सेन के एसबीआई और केनरा बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने 95 हजार 700 रुपए पार कर दिए हैं। इस मामले में गुरुवार को रंजन कुमार सेन के बेटे निलंजन सेन ने बिष्टुपुर के साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बिष्टुपुर साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि रंजन कुमार सेन ने अपना एक सामान कूरियर कराने के लिए एक कंपनी का कूरियर का हेल्पलाइन नंबर गूगल से निकाला और उस पर फोन किया। उधर से बताया गया कि उनका सामान कूरियर हो जाएगा। फोन रिसीव करने वाले ने एक लिंक भेजा और उस पर 5 रुपए का भुगतान करने को कहा। रंजन कुमार सेन ने उस लिंक पर अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का यूपीआई नंबर डालकर पेमेंट करने की कोशिश की। लेकिन, पेमेंट नहीं हुआ। इस पर उन्होंने अपने पुत्र निरंजन सेन से पेमेंट करने की बात कही। निरंजन सेन ने बताया कि उसने भी कोशिश की पेमेंट नहीं हुआ। लेकिन थोड़ी ही देर में रंजन के एसबीआई अकाउंट और केनरा बैंक के अकाउंट में से कुल 95 हजार 796 रुपए की अवैध निकासी हो गई। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।