Home > India > Jamshedpur : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में जमीन विवाद में पति पत्नी को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में जमीन विवाद में पति पत्नी को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू में सोमवार की देर रात दर्जी मोहल्ला के रहने वाले एक दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल होने वालों में सुशील ठाकुर और उनकी पत्नी रेखा देवी हैं। इस घटना में सुशील ठाकुर और उसकी पत्नी रेखा देवी घायल हुई हैं। रेखा देवी के सर में चोट आई है। सुशील ठाकुर को भी चोट लगी है। दोनों शिकायत करने बागबेड़ा थाने गए थे। पुलिस ने इन्हें मंगलवार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में दोनों का इलाज हुआ है। सुशील ठाकुर ने बताया कि उनके घर के बाहर पड़ी जमीन का विवाद है। इस जमीन पर धर्मू शर्मा, विक्की शर्मा, अजीत शर्मा आदि दावा कर रहे हैं। सोमवार की रात धर्मू शर्मा, विक्की शर्मा, अजीत शर्मा, शंभू नाथ समेत पांच लोग सुशील के घर में घुस आए और सुशील कुमार और उनकी पत्नी रेखा देवी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। सुशील ठाकुर सैलून चलाते हैं। हमलावर चाहते हैं कि सुशील घर छोड़कर चले जाएं तो घर पर कब्जा कर लें। रेखा देवी ने बताया कि हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की। फिर खुद ही थाने पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may also like
करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कपाली में शुरू किया स्पेशल कैंप, चलाया सफाई अभियान
Jamshesdpur: XLRI ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को AI तकनीक से कराया अवगत
Jamshedpur: 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक गदरा में आयोजित होगा पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर + वीडियो
Jamshesdpur: लंबित घटनाओं के निस्तारण का एसएसपी ने दिया निर्देश, साकची स्थित डीसी ऑफिस में क्राइम मीटिंग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!