जमशेदपुर : साकची में मंगलवार को डीसी ऑफिस में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्र और राज्य द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। विधायक मंगल कालिंदी ने एनएच 33 के आसपास 6 पंचायत के लिए अलग प्रखंड बनाने का मुद्दा उठाया। इससे संबंधित प्रस्ताव को बैठक में सहमति प्रदान की गई। बैठक में तय किया गया कि जितने भी विकास कार्य लंबित हैं उनका शिलान्यास हर हाल में 20 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। यह भी मामला उठाया गया कि बिजली कटौती होने से पहले बिजली विभाग के अधिकारी नागरिकों को इसकी जानकारी जरूर दें। शिक्षा विभाग से विद्यालय में खेल सामग्री की खरीद के मामले में प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी ने शिक्षकों को शो काज किया है। यह मुद्दा उठाया गया। वित्त रहित विद्यालय में बेंच डेस्क उपलब्ध कराने का मामला उठा। श्याम सुंदरपुर ठाकुरबाड़ी विद्यालय में 90 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक है यह मामला उठाते हुए सांसद ने यहां शिक्षकों को तैनात करने की बात कही। कुछ प्राथमिक विद्यालय पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। यहां भी शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई। राशन कार्ड में नाम नहीं होने पर आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत का मामला उठाया गया। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि आजकल ग्रीन कार्ड बनाया जा रहा है और उसके आधार पर आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा सकता है। हल्दी पोखर के अलगपीड़ा में विद्युत पोल लगाने का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। विधायक संजीव सरदार ने यह मामला उठाया। विधायक समीर मोहंती ने बैठक में कहा कि बहरागोड़ा के पूर्वांचल क्षेत्र में बांस का पोल हटाकर वहां विद्युत पोल लगाए जाएं। सुंदर नगर से जादूगोड़ा तक सड़क मार्ग पर अधिक स्पीड ब्रेकर होने पर विधायक संजीव सरदार ने आपत्ति जाहिर की। पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बैठक में बताया कि गोविंदपुर और बारीगोड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज को राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है। बैठक में विधायक समीर महंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Consent was reached on the proposal to create a separate block for 6 Panchayats near NH 33, Disha's meeting was held under the chairmanship of MP at the DC office in Sakchi., Jamshedpur : एनएच 33 के पास 6 पंचायत के लिए अलग प्रखंड बनाने के प्रस्ताव पर बनी सहमति, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार, साकची स्थित डीसी ऑफिस में गुड़ाबांदा समेत सभी प्रखंड व अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण