न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांग्रेस के नेता दिवेश राज ने शनिवार को गोलमुरी के उत्कल समाज में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार थे और सांसद डॉ अजय कुमार के हाथों सभी पदाधिकारी और प्रखंड अध्यक्ष सम्मानित हुए। सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह जमशेदपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी बबलू झा ने बताया कि जो लोग सम्मानित किए गए उनमें चाकुलिया के पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समीर दास, बहरागोड़ा के विमल बारीक, धालभूमगढ़ के शतादल गिरी, पटमदा के देबू लाल सहिस, घाटशिला के अमित राय, मुसाबनी के संजय कुमार साह, डुमरिया के सुखलाल सोरेन, बोड़ाम के मनोज कुमार महतो, जमशेदपुर ग्रामीण के आशीष ठाकुर, बिरसा नगर के संजय घोष, कदमा व सोनारी के सुनीत कुमार, मानगो के ईश्वर कुमार सिंह, गोलमुरी के लकी शर्मा, टेल्को के विनोद रजक और जुगसलाई के कैसर आलम अंसारी शामिल हैं।
पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने समारोह के बाद कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव जमशेदपुर से लड़ने के इच्छुक हैं। इसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने टिकट दिया तो वह चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार से जब यह पूछा गया कि यहां से झामुमो भी चुनाव लड़ सकती है। तो उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन के अंदर का मामला है। वह लोग निपटा लेंगे। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार को टिकट मिलेगा। तो झामुमो कहीं दूसरी जगह से चुनाव लड़ेगी।
Congress Leader revered Leaders Golmuri utkal Society, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, गोलमुरी के उत्कल समाज में कांग्रेस ने नवनियुक्त पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों के लिए आयोजित किया सम्मान समारोह, जमशेदपुर न्यूज़, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के हाथों पदाधिकारी हुए सम्मानित