न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड में माधवपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन बनना है। ग्रामीणों की शिकायत है कि इसके लिए सही स्थान का चयन नहीं किया गया। जहां पर स्थान चयन किया गया है। वह स्थान ठीक नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि ने किया है। ग्रामीणों ने सोमवार को बीडीओ और सीओ से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया और स्थान बदलने की मांग की।
इसे भी पढ़ें – एसएसपी प्रभात कुमार ने बिरसानगर, सिदगोड़ा व सीतारामडेरा थाने का किया औचक निरीक्षण, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश