जमशेदपुर : सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ऑफ द डीफ के कोच रामलाल गुरुवार को सामने आए। कदमा में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रामलाल भी गूंगे बहरे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम ने बताया कि कोच रामलाल पर तीन लाख रुपए के गोलमाल का आरोप गलत है। उन्होंने कोई गोलमाल नहीं किया। उनके पास कर खर्च का पूरा हिसाब किताब है। उन्होंने कहा कि जब रांची से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ डीफ की टीम जांच के लिए आई थी। तब रामलाल शहर के बाहर किसी काम से गए हुए थे। उन्होंने बताया कि रामलाल कदमा के बीएच एरिया में ही रहते हैं। कार्यालय में ताला लगाने का आरोप भी गलत है। उनका बयान आने के बाद मामला संदिग्ध हो गया है। लोगों का कहना है कि जांच के ही बाद ही पता चलेगा कि इसकी असलियत क्या है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में कुर्सी पर बैठा कर मरीज को चढ़ाया जा रहा था स्लाइन, हुआ हंगामा
Pingback : खरकाई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा भी उफनाई, बाढ़ पीड़ितों के बचाव में उतरी एनडीआरएफ – News B