जमशेदपुर : सिदगोड़ा इलाके में साफ सफाई का काम ठप चल रहा है। 2 महीने का वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताली सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा वह काम नहीं करेंगे। एक महिला सफाई कर्मी उषा मिंज ने बताया कि ठेकेदार अशोक मंडल वेतन देने के लिए आजकल कर रहा है। लेकिन वेतन नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि वह लोग साफ सफाई का मेहनत वाला काम करते हैं। अगर समय से वेतन नहीं मिलेगा तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने कहा कि घर में तमाम तरह के काम हैं। पैसा नहीं होने से काफी दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि विभिन्न ठेकेदारों ने जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में सफाई का ठेका लिया है। लेकिन, यह ठेकेदार मजदूरों का शोषण करते हैं। सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती। सफाई कर्मियों का कहना है कि उन पर धौंस जमा कर काम लिया जाता है। अगर वह अपना वेतन मांगते हैं तो ठेकेदार गुंडों को लाकर धमकता है।
इसे भी पढ़ें – जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे बिष्टुपुर स्थित चूना शाह बाबा की दरगाह, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ