जमशेदपुर : झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेटीडीसीएल) के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिले से 70 ईसाई धर्मावलम्बियों को गोवा तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। यह यात्रा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में होगी। इस तीर्थ यात्रा के लिए तीर्थयात्री की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उसे झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए। तीर्थयात्री बीपीएल श्रेणी के तहत हो। वह कर दाता नहीं हो और इसके पहले उसने तीर्थ दर्शन योजना का लाभ नहीं लिया हो।
आवेदन करने हेतु गरीब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना के लाभ लेने के लिए दो प्रतियों में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर 2 फोटो के साथ मूल चिकित्सा प्रमाण-पत्र (Fit for Travel Certificate लगा कर) निकटतम प्रखंड कार्यालय एवं जिला खेल कार्यालय, जमशेदपुर में 25 सितंबर से पहले जमा करें। तीर्थ यात्रियों का चयन जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के द्वारा किया जाएगा। यदि तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित अंश से अधिक बढ़ जाती है तो एक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी।
इसे भी पढ़ें –एमजीएम अस्पताल में होमगार्डों के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, होमगार्ड जवानों की मांगी जानकारी+ वीडियो
by Government of Jharkhand, Christians to be sent on pilgrimage to Gova, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, पूर्वी सिंहभूम जिले से 70 ईसाईयों को गोवा तीर्थ यात्रा पर भेजेगी सरकार