जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद वह सरकार में आए तो वह प्रदेश के हर घर को एक-एक लाख रुपए देंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने यह घोषणा कदमा के उलियान मैदान में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए की। शहीद निर्मल महतो की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 के बाद सरकार बनी तो पर वह प्रदेश को विकसित बना देंगे। सीएम ने कहा कि जब प्रदेश का आदिवासी और मूलवासी मालामाल होगा तभी झारखंड विकसित होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी और मूलवासी के लिए ही झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना लाई गई है। इस स्कीम में प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। एक वर्ष में महिलाओं को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। सभी वृद्ध को ₹12 हजार रुपए प्रति साल दे रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में छात्रों के लिए गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना में शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 15 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। यह कर्ज उन्हें बेहद कम ब्याज दर पर मिलेगा।
सीएम ने बताई कल्पना सोरेन के नहीं आने की वजह
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गांडेय की एमएलए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शहीद निर्मल महतो के श्रद्धांजलि सभा में आने वाली थीं। पर, वह नहीं आ सकीं। सीएम ने बताया कि उनके आवास पर काम करने वाली महिलाएं झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने चली गई हैं। इस वजह से उनकी पत्नी को घर पर रुकना पड़ा और वह नहीं आ सकीं। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में जो भी परेशानी आ रही थी। कैबिनेट की मीटिंग कर उन्होंने उसे खत्म कर दिया है।
यूनिवर्सिटी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें इस मीटिंग में आने में देर हुई है। उसका कारण यह है कि रांची स्थित उनके आवास पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अन्य कर्मचारी आ गए थे। वह मिठाई लेकर शुक्रिया अदा करने आए थे। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। इस पेंशन स्कीम को भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया था और नई पेंशन योजना लागू कर दी थी। इसका विरोध हो रहा था। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा जैसे ही 2019 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी। उन्होंने नई पेंशन स्कीम हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी थी। लेकिन कुछ डिपार्टमेंट में यह पुरानी पेंशन योजना नहीं लागू हो पाई थी। यूनिवर्सिटी में आज से पुरानी पेंशन योजना लागू हो गई है।
कल चुनाव हो जाए तो परसों कर देंगे भाजपा का सफाया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि झारखंड में जल्द विधानसभा इलेक्शन हो जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप कल चुनाव की घोषणा करें। हम परसों आपका सफाया कर देंगे।
प्रदेश का 136000 करोड़ रुपए नहीं दे रही सरकार
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड का 136000 करोड रुपए नहीं दे रही है। अगर यह रकम झारखंड को मिल जाए तो वह झारखंड को और कई योजनाएं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने खनिज पर शेष लगाया तो केंद्र सरकार ने इसे कोर्ट कचहरी करके हटवा दिया था। सिपाही की 60 हजार भर्ती होनी है। 15 दिन में भर्ती की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने 20 साल में कोई नियमावली नहीं बनाई। स्थानीय नीति भी नहीं बनी। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह स्थानीय नीति बनाते हैं तो बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से कोर्ट में मुकदमा करा कर उसे खत्म करवा देती है। उन्होंने कहा कि उनके पास वकीलों की सेना है।
Chief Minister Hemant Soren announced in Ulian that if the government is formed, every household will be given Rs 1 lakh each, Jamshedpur political News, Jharkhand CM hemant Soren News, JMM News, Shaheed Nirmal Mahto News, उलियान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया एलान सरकार बनी तो हर घर को देंगे 1-1 लाख रुपए