Home > Jamshedpur > मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बोले – माझी परगना महाल व्यवस्था की मजबूती से आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बोले – माझी परगना महाल व्यवस्था की मजबूती से आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन माझी परगना महाल के 14वें महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री ने कहा है कि माझी परगना व्यवस्था जब मजबूत होगा। तभी आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा। हमारी सरकार इस राज्य की आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला स्थित पावड़ा में माझी परगना महाल के 14 वें महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को और अधिकार देने की कार्य योजना बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि संताल समुदाय झारखंड समेत कई राज्यों के अलावा नेपाल और भूटान जैसे कई देशों में भी प्राचीन काल से निवास करता आ रहा है। ये भले ही अलग-अलग क्षेत्र में रहते हैं पर उनकी परंपरा और संस्कृति लगभग एक जैसी ही है। लेकिन, आज उनकी समृद्ध परंपरा पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में आदिवासी समुदाय की परंपरा, भाषा औऱ कला-संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आदिवासी समुदाय को अपने हक के लिए एकजुट होना होगा।आदिवासियों में सामाजिक एकता और चेतना जगाने की जरूरत है, ताकि उनकी सामाजिक- पारंपरिक व्यवस्था से जो खिलवाड़ हो रहा है उसे रोका जा सके। यह तभी संभव है, जब सभी आदिवासी समुदाय मिलकर आवाज बुलंद करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी हितों का सरकार पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड के लिए सरकार प्रयास जारी रखेगी। इसके साथ वन अधिकार, सीएनटी और एसपीटी एक्ट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे आदिवासी समुदाय की पारंपरिक व्यवस्था को खतरा पैदा हो। उन्होंने माझी परगना महाल के सम्मेलन में भरोसा दिलाया कि उनकी जो मांगें है, उसपर पहले से ही काम शुरू कर दिया गया है। इस महासम्मेलन में विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती, संजीव सरदार के अलावा देश परगना बाबा बैजू मुर्मू औऱ माझी परगना महाल के सभी अगुवा मौजूद थे।

You may also like
Ranchi: चंपई सरकार ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बोले हम गर्व से कहते हैं हम हेमंत सोरेन का पार्ट 2 हैं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!