Home > World > ईरान में सरकार बदलने का रूस ईरान संबंध पर नहीं पड़ेगा कोई असर, सुप्रीम लीडर का पुतिन को मैसेज

ईरान में सरकार बदलने का रूस ईरान संबंध पर नहीं पड़ेगा कोई असर, सुप्रीम लीडर का पुतिन को मैसेज

न्यूज़ बी: ईरान में सरकार बदलने का रूस के साथ संबंध पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनाई ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को मैसेज भेजा है। इसके साथ ही खबर है कि रूस और ईरान के बीच मीर और शेताब पेमेंट सिस्टम के तहत लेनदेन किया जा रहा है। दोनों देश अब डालर में भुगतान नहीं कर रहे हैं। बल्कि अपनी लोकल करेंसी में भुगतान किया जा रहा है।
सुप्रीम लीडर ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन को दिया आशीर्वाद
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैयद अली खामनाई ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन को सुप्रीम लीडर ने मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर ईरानी जनता को भी धन्यवाद कहा। सुप्रीम लीडर ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति देश की तरक्की और विकास के लिए कदम उठाएंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में 16 मिलियन वोट हासिल किए थे। जबकि हार्ड लाइनर उम्मीदवार सईद जलीली को 13 मिलियन वोट मिले थे। कुल 30 मिलियन लोगों ने वोटिंग की थी। दूसरी तरफ, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने देश से जो वादा किया है, उसको पूरा करेंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ईरान के पूर्व सुप्रीम लीडर इमाम खुमैनी की मजार पर गए थे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के जो अंदरूनी मसाले (समस्याएं) हैं। उन्हें खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सभी समस्याओं को समाप्त किया जाएगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस बात के प्रयास करेंगे कि ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध खत्म हो जाएं। ईरान के खिलाफ जो युद्ध चल रहा है या धमकी दी जा रही है वह माहौल खत्म हो। सईद जलील ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी है। चुनाव हारने वाले हार्ड लाइनर सईद जलीली ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और अपने प्रतिद्वंद्वी मसूद पेजेश्कियन को बधाई दी है

You may also like
Potka: कोवाली थाना क्षेत्र के तिलाईडीह गांव में घरेलू झगड़े के बाद महिला ने खा ली एक्सपायरी दवा, पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज
Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर जेबीकेएसएस उम्मीदवार को लेकर दुविधा, विश्वनाथ का दावा खारिज
Jamshedpur : टाटा मोटर्स प्लांट 1 चेचिस असेंबली लाइन में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री का किया गया अभिनंदन
Jamshedpur : कांग्रेस के नेता आफताब सिद्दीकी की कार चांडिल के पास मवेशी से टकरा कर हुई दुर्घटनाग्रस्त, घायल आफताब को टीएमएच में किया गया भर्ती, देखने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!