न्यूज़ बी रिपोर्टर, सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले का प्रसिद्ध चांडिल डैम नए साल पर पर्यटकों के लिए तैयार हो रहा है। यहां सैलानियों के ठहरने के लिए देसी कॉटेज बनाए गए हैं। नए साल 2023 को देखते हुए बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन चांडिल द सनसेट पॉइंट ने डैम के किनारे की वादियों में सैलानियों के ठहरने के लिए यह कॉटेज बनाए हैं। 10 काटेज बनकर तैयार हो चुके हैं।
गजराज के नहाने का दृश्य देखेंगे लोग
इस इलाके में हाथियों का आना जाना है। हाथी डैम में जल क्रीडा करते हैं। पर्यटकों ने हाथियों के जल क्रीड़ा का आनंद लिया। इस कॉटेज से लोग हाथियों की जल क्रीडा देख सकेंगे। इसके अलावा, डैम में पर्यटकों के लिए वोटिंग, फिशिंग, वोटिंग, लॉजिंग आदि की व्यवस्था है।
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर में पिकनिक शुरू, जुबली पार्क व डिमना लेक आदि पिकनिक स्थलों पर रही सैलानियों की भीड़
काटेज जाने के लिए जलाशय के किनारे होकर एक किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा। कॉटेज में हर तरह के खाने की सुविधा उपलब्ध है। लोग अब इन वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, जंगल में विभिन्न प्रकार के जंगली, जीव, जंतु और पक्षी मौजूद हैं। यह कौतूहल का विषय बनेंगे।