Home > India > सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन, हड़ताल

सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन, हड़ताल


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
राजधानी की सफाई व्यवस्था में डोर टू डोर कचरा उठाव का काम देख रही सीडीसी कंपनी के कई सफाई कर्मचारियों ने स्ट्राइक कर दी है। ऐसा वेतन न मिलने की वजह से हुआ है। इससे हरमू समेत कई इलाकों में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं हो सका। सीडीसी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल में डोर टू डोर कचरा उठाव की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि नगर निगम की तरफ से रकम नहीं मिलने की वजह से कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है। सभी को नवंबर तक का पैसा दे दिया गया है। दिसंबर का वेतन बाकी है। इसी कारण से सफाई कर्मियों ने हड़ताल की। लेकिन सफाई कर्मियों को समझाया गया है कि दो-चार दिन में उनका वेतन उन्हें मिल जाएगा। बताते चलें कि सीडीसी कंपनी को हर घर से कचरा उठाना है। कचरा उठाव की अब तक ऑनलाइन निगरानी आरंभ नहीं हो पाई है। ‌लगभग दो लाख 10 हजार घरों में रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन चिप लगाई जानी थी। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एक लाख 10 हजार घरों में आरएफआईडी चिप लग गई है। नगर निगम में इसका सर्वर तैयार होगा। एक चिप लोगों के पास होगी। एक चिप सुपरवाइजर के पास रहेगी। कचरा उठाव होने पर सुपरवाइजर रखनी चिप मकान मालिक की चिपके सामने रखने का तो नगर निगम के सर्वर को पता चल जाएगा कि इस घर से कचरा उठाव हुआ है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!