भुइयांडीह में रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। उसी वक्त कार में आग भी लग गई। कार पर तीन युवक सवार थे।
आग लगते ही लोगों ने शोर मचाया तो तीनों युवक कार से फौरन उतरे। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। लेकिन, आग बढती जा रही थी। बाद में किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इसके बाद, अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।