न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: घाघीडीह जेल में जमशेदपुर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह के गुर्गे कैदी मनोज सिंह की 26 जून 2019 को हुई हत्या के मामले में एडीजे चार राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने गुरुवार को 15 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।
जिन लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है उनमें वासुदेव महतो, अनूप कुमार बोस, जानी अंसारी, अजय मल्लाह, गोपाल तिरिया, पिंकू पूर्ति, श्यामू जोजो, संजय दिग्गी, शिव शंकर पासवान, श्रीराम अंगारिया, गंगा खंडैत, रमाय करुवा, पंचानन पात्रो, रामराय सुरीन और शरद गोप हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में 26 जून को घाघीडीह सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। इसी मामले में मनोज सिंह की कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और सुमित सिंह गंभीर रूप से घायल था। सुमित सिंह पर हमले के मामले में कोर्ट ने सात दोषियों ऋषि लोहार, सुमित सिंह, अजीत दास, तौकीर, सौरभ सिंह, सोनू लाल और शोएब अख्तर उर्फ शिबू को 10 साल की सजा सुनाई है।