घायलों को इलाज के लिए भेजा गया जमशेदपुर
न्यूज़ भी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जिले में रांची टाटा एनएच-33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दारुदा के पास सोमवार को अल सुबह बिहार के पाली से जमशेदपुर आ रही महारानी बस एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें एक की मौत हो गई है। खलासी समेत 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस भीषण सड़क दुर्घटना में बस के कंडक्टर रामजी यादव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वह जहानाबाद के रहने वाले थे। बताते हैं कि जब हादसा हुआ तो जोरदार बारिश हो रही थी। इसी के चलते ड्राइवर आगे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया। ट्रेलर दारूदा गांव के पास छोटू होटल के सामने खड़ा था। ट्रेलर का ड्राइवर नाश्ता पानी के लिए गाड़ी को खड़ा किए हुए था। घटना की जानकारी मिलने पर इचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए जमशेदपुर भेजा गया है। यहां एमजीएम अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि चालक नशे में धुत था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
Bus coming from Bihar to Jamshedpur hit the trailer standing on nh-33 25 people injured, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, the collision killed the conductor, एक की मौत 25 घायल, जमशेदपुर न्यूज़, दारूदा के पास रांची टाटा मार्ग एनएच-33 पर बस खड़े ट्रेलर से टकराई