बिल्डर की दबंगई, पुलिस के सामने तोड़ दी 40 साल पुरानी दीवार, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
मुहल्लेवालों का आरोप रास्ता कब्जा करना चाहता है बिल्डर, दाल नहीं गली तो मारपीट पर हो गया उतारू
-जहां सड़क समाप्त होती है वहां बनायी जाएगी हनुमान मंदिर
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के शांतिनगर में रविवार की शाम पुलिस की मौजूदगी में एक बिल्डर के दबंग गुर्गों ने मनमानी की। अपार्टमेंट तक रास्ता ले जाने के लिए जबरदस्ती 40 साल पुरानी दीवार तोड़ दी। दीवार तोड़ने का विरोध करने पर बदमाशों ने मुहल्लेवालों से बदतमीजी किया। महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की। विरोध के बावजूद दीवार तोड़कर अपार्टमेंट से मिला दिया। वहीं, पंडरा ओपी पुलिस की टीम मूकदर्शक बनी रही। बिल्डर की दबंगई से परेशान मुहल्लेवालों ने इसकी जानकारी स्थानीय सांसद संजय सेठ को भी दिया। मुहल्लेवालों के अनुसार सांसद ने अधिकारी से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
40 परिवार का है मोहल्ला, बिल्डर जबरन सड़क पर करना चाहते हैं कब्जा
शांतिनगर में जिस स्थल पर विवाद हुआ है उस गली में 40 परिवार का घर है। आगे जाकर कर रास्ता बंद हो जाता है। जहां रास्ता समाप्त होती है वहां पुरानी दीवार खड़ी है। सिर्फ मुहल्ले वाले ही इस रास्ता का उपयोग करते हैं। जबकि दीवार से सटे दूसरी ओर अपार्टमेंट बन रहा है। उसका रास्ता पुराना सुखदेवनगर थाना होकर जाता है। मुहल्ले में पिछले 40 सालों से रह रहे बृज मोहन ओझा ने बताया कि बिल्डर की नीयत ठीक नहीं है। रास्ता कब्जा करना चाहता है। फिलहाल गली में सड़क और नाली का निर्माण हुआ है। उसी समय से बिल्डर के लोग दीवार तोड़ने की धमकी देते थे। बिल्डर की नीयत को भांप कर मुहल्ले वाले ने गली के समापन स्थल पर हनुमान जी की मंदिर बनाने की तैयारी कर रहे थे। निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था लेकिन अचानक शाम में कुछ लोग पुलिस के साथ आये और दीवार तोड़ दिया।
थानेदार का बेतुका बयान
मोहल्लेवालों ने खुद साजिश कर दीवार तोड़ा है। महिलाओं को मोहरा बनाया जा रहा है। हंगामा की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और विवाद को शांत कराया। मोहल्लेवालों का आरोप बेबुनियाद है। दोनों पक्ष को आज थाने बुलाया गया है।
चिंटू कुमार, पंडरा ओपी थानेदार
क्या कहते हैं सिटी एसपी
घटना की जानकारी नहीं मिली है। अगर पुलिस की मौजूदगी में बदमाशों ने दबंगई की है तो ये गंभीर मामला है। घटना की जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस अधिकारी या जवान दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सौरभ, सिटी एसपी