न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में एक महिला पूर्णिमा से एक युवक ने दीपक कुजूर ने छेड़खानी की। पूर्णिमा के भाई गुरु लाल सिंह मुंडा ने जब इसका विरोध किया तो दीपक कुजूर के मामा मंगल गोराई, दीपक कुजुर, बबलू, अजय, सन्नी, अमित, सावंत आदि ने मिलकर गुरुलाल सिंह मुंडा पर हमला कर दिया। घटना रविवार की है। पूर्णिमा ने बताया कि मंगल गोराई ने तलवार से हमला किया। जबकि दीपक कुजुर पिस्टल लिए हुए था। इन लोगों ने गुरुलाल सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया है। गुरुलाल सिंह का इलाज एमजीएम अस्पताल में हुआ। पूर्णिमा ने मामले की शिकायत सीतारामडेरा थाना पुलिस से कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूर्णिमा ने बताया कि दीपक कुजूर ने उसके भाई को पहले भी घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी थी।