न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदित्यपुर के इच्छापुर के रहने वाले किशोर करण लोहार शनिवार की रात ट्रेन से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी मां लक्ष्मी लोहार और मोहल्ले के लोग किशोर को आटो से लेकर फौरन साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एमजीएम अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा था। किशोर का पैर भी ट्रेन से कट गया था। एमजीएम अस्पताल में न्यूरोलॉजी नहीं है। इस वजह से यहां न्यूरो के डॉक्टर नहीं है। जिससे न्यूरो का इलाज शुरू नहीं हो पाया। प्राथमिक उपचार कर दिया गया था। परिजनों को बता दिया गया था कि किशोर को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। परिजनों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया
लेकिन, एंबुलेंस के आने से पहले ही किशोर ने दम तोड़ दिया। घटना के बारे में बस्ती वासियों ने बताया कि किशोर करण लोहार शौच के लिए पटरी के उस पार गया था। वह वापस लौट रहा था तभी ट्रेन आ गई और वह बच कर भागा। लेकिन, ट्रेन से टक्कर लगने से वह दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरतलब है कि इच्छा पूरे इलाके में शौचालय की भी दिक्कत है। इस वजह से इलाके के बच्चे पटरी पार कर जंगल की तरफ जाते हैं।