जमशेदपुर : कदमा हिंसा मामले में भाजपा नेता अभय सिंह को पुलिस ने जेल भेजा था। वह घाघीडीह जेल में कई महीने से बंद थे। जमानत मिलने के बाद सोमवार की रात भाजपा नेता अभय सिंह को घाघीडीह जेल से रिहा किया गया। उनकी रिहाई के पहले ही हजारों समर्थक ढोल नगाड़े के साथ जेल से बाहर जमा हो गए थे। भाजपा नेता अभय सिंह के बाहर आते ही समर्थकों ने अभय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल नगाड़े गूंजने लगे। समर्थकों की भीड़ इस कदर थी की करनडीह तक सड़क जाम हो गई थी। इसके बाद अभय सिंह का काफिला उनके काशीडीह स्थित आवास पहुंचा। गौरतलब है कि पुलिस ने अभय सिंह पर कदमा में हिंसा भड़काने, जुगसलाई में हुए पथराव और मानगो थाने में दर्ज रंगदारी की मांग के मामले में आरोप तय किए थे।
जेल से बाहर आने के बाद अभय सिंह बोले झारखंड सरकार हिंदू विरोधी
घाघीडीह जेल से बाहर आने के बाद भाजपा नेता अभय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार हिंदू विरोधी है। कदमा हिंसा मामले में कई हिंदुओं को निर्दोष जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि वह कट मर सकते हैं लेकिन झुक नहीं सकते। अभय सिंह ने कहा कि कदमा में दुर्गा पूजा के दौरान हाई मास्ट लाइट पर मांस का टुकड़ा किसने बांधा था। इसका पता जिला प्रशासन अभी तक नहीं लगा पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने झारखंड सरकार और मंत्री के इशारे पर उन्हें फसाने का काम किया गया है।
BJP leader Abhay Singh, BJP leader Abhaya Singh, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, released, sent to jail in Kadma violence case, supporters welcomed him with drums outside the jail., कदमा हिंसा मामले में जेल भेजे गए भाजपा नेता अभय सिंह हुए रिहा, जमशेदपुर न्यूज़, भाजपा नेता अभय सिंह, समर्थकों ने जेल के बाहर ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत