न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के गुड़िया मैदान के पास सोमवार की रात दो युवक ब्राउन शुगर बेच रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर बिरसानगर थाना पुलिस ने छापामारी की और दोनों युवकों को पकड़ लिया।
इन युवकों का नाम राहुल कर्मकार और अमन थापा उर्फ काले है। पुलिस से इनके पास से 43 पुड़िया ब्राउन शुगर और 5950 रुपए नकद बरामद किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों जमशेदपुर में ब्राउन शुगर बेचने का कारोबार बड़ी तेजी से हो रहा है। मानगो, बिरसानगर और सीतारामडेरा समेत कई इलाके में ब्राउन शुगर बेची जा रही है।